Jealousy kill the love
यह कहानी है विहान और नैनी की विहान और नैनी का रिश्ता उन दोनों के मम्मी पापा की मर्जी से होता है एक नजदीकी रिश्तेदार होता है जो उन दोनों का रिश्ता करवाता है रिश्ता होने के कुछ समय बाद ही विहान और नैनी की सगाई हो जाती है उनकी सगाई बड़े धूमधाम से होती है सभी रिश्तेदार आते हैं उनकी सगाई लगभग 2 साल तक रहती है किसी कारणवश उनकी शादी नहीं हो पाती है इतने लंबे समय तक एक रिश्ते में रहने से दोनों की भावनाएं भी एक दूसरे से बांधने लगती है एक ऐसा बंधन बिना मिले बिना फोन पर बात किया दोनों दिल से एक दूसरे के करीब आ गए क्योंकि पहले के समय में मोबाइल नहीं था और पड़ोसियों में भी कोई एक या दो फोन होते थे उसे पर घर वालों की बात होती थी उनकी बात नहीं हो पाती थी पहले के समय में एक दूसरे से बात करना मुश्किल था सगाई के 2 साल में उनकी दो बार ही फोन पर बात हुई थी वह भी एक या दो मिनट फिर भी उन दोनों ने मन से एक दूसरे को अपना लिया था 2 साल बाद उनकी शादी होने वाली थी यह शादी मां-बाप की मर्जी से हो रही है लेकिन किसी प्रेम विवाह से काम नहीं थी क्योंकि उन्हें आपस में प्यार सगाई के बाद और विवाह से पहले हुआ है इसलिए यह प्रेम विवाह से काम नहीं था उनकी शादी बड़ी धूमधाम से हो जाती है नैनी और विहान के माता-पिता भी बहुत खुश होते हैं हमारे यहां पर शादी दो लोगों का मेल नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है नैनी और विहान के माता-पिता के बीच में भी एक अच्छा रिश्ता बन जाता है उन दोनों के माता-पिता के बीच में यह नहीं था या ऐसा व्यवहार नहीं करते थे जैसे अक्सर लोग करते हैं कि वे लड़के वाले हैं तो हम कुछ कह या कर सकते हैं उनके आपस में बहुत अच्छा रिश्ता था सब रिश्तेदारों को उनके रिश्ते को लेकर हैरानी होती थी और लोग उन दोनों के माता-पिता की एक दूसरे के खिलाफ कान भी भारते थे ताकि उनके रिश्ते में खटास आ जाए लेकिन उनके माता-पिता दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देते नैनी और विहान का रिश्ता बहुत प्यार था जो दिन पर दिन और मजबूत होता जा रहा था नैनी और विहान अपने परिवार का बहुत अच्छे से ध्यान रखते हैं नैनी और विहान की जिंदगी ऐसे ही हंसी खुशी आगे बढ़ती है विहान और नैनी की शादी के डेढ़ साल बाद बेटा होता है जिससे दोनों परिवार बहुत खुश हो जाते हैं और धूमधाम से बच्चों के आने की खुशी मनाते हैं बच्चे के जन्म के बाद विहान का काम भी बड़े अच्छे से चल पड़ता है जिससे आसपास के लोग को जलन होने लगती है 2 साल बाद विहान और नैनी का एक और लड़का होता है अब उनका परिवार पूरा हो जाता है वह आपस में खुशी और प्यार से रहने लगते हैं वह आर्थिक रूप से भी संपन्न होते हैं विहान की भाभी को उनकी खुशी रास नहीं आती है वह उनसे ईर्ष्या करने लगती है और कुछ ऐसा करती है जिससे सब खराब होने लगता है नैनी की तबीयत अचानक खराब हो जाती है और व्यवहार में भी बदलाव आ जाता है नैनी की तबीयत दिन पर दिन बाद से पत्थर होती जाती है कई जगह इलाज करवाया लेकिन किसी भी डॉक्टर की दवाई का कोई असर नहीं होता है नैनी अपने बच्चों का भी ध्यान नहीं रखती है नैनी के व्यवहार से सब परेशान हो जाते हैं और उसके पास जाने से भी डरते हैं एक दिन उसके घर में कुछ साधु आते हैं विहान की मां उनको खाने पर बुलाकर लाती है जब नैनी उनके पास आती है तो साधु कहता है इस पर काला जादू किया हुआ है और इसकी मौत होने वाली है अब कोई भी नैनी को अकेला नहीं छोड़ता है मैंने सबको अपने से दूर कर देती है अपने आप को कमरे में बंद कर लेती है हर रोज कुछ ना कुछ नई हरकत करती है एक दिन विहान पर भी हमला कर देती है सब कहते हैं वह पागल हो गई है वह लोगों को मार देगी और उसे जंजीर से बांध देते हैं नैनी घर वालों और विहान को जंजीर खोलने के लिए कहती है पर घर वाले मना कर देते हैं लेकिन विहान नैनी की ऐसी हालत नहीं देख पता है और उसे खोलने की कोशिश करता है लेकिन घर वाले मना कर देते हैं कुछ देर बाद सब लोग खाना खाकर बैठ जाते हैं तभी नैनी की आवाज आती है जैसे कोई बोल रहा हो मैं नैनी को अपने साथ लेकर जाऊंगा और नैनी जिससे वह बंधी हुई थी उसे जंजीर से ही अपने गले में डालकर खींचती है जिससे वहीं पर नैनी की मौत हो जाती है विहान यह सब देखकर सदमे में चला जाता है और वह यकीन नहीं कर पता है कि नैनी अब जिंदा नहीं है उसको हमेशा यही लगता है कि नैनी उसके साथ है वह उससे बातें करता है घर वालों को लगता है कि नैनी वाला साया अब विहान के अंदर आ गया है वह विहान को बचाने के लिए हर जगह ले जाते हैं ताकि विहान पर जो साया है वह निकल जाए हर तांत्रिक बाबा के पास ले जाते हैं अब विहान को 10 साल हो गए हैं लेकिन विहान में कोई सुधार नहीं होता है विहान की हालत के बारे में जब उसके दोस्तों को पता चलता है तो उसके दोस्त जो इटली में रहते हैं वह उससे मिलने के लिए आते हैं वह पूछते हैं अपने विहान को किसी डॉक्टर को दिखाया वे लोग मना कर देते हैं कहते हैं कि उसकी पत्नी मे किसी का साया था और हम डॉक्टर से इलाज करवाते रहे कोई फर्क नहीं पड़ा और वह उसे अपने साथ ले गया हमें लगा विहान में भी वह साया है विहान का दोस्त कहता है लेकिन आप लोगों ने विहान को इतना दिखाए पर कोई सुधार नहीं हुआ आप एक बार डॉक्टर को भी दिखा दो उसके दोस्त विहान को डॉक्टर के पास ले जाते हैं डॉक्टर कहता है इसे सदमा लगा है और वह डिप्रेशन में है वह अपने पुराने समय में है जब वह अपनी पत्नी से बातें करता हैअब इलाज के बाद बिहार की हालत में सुधार आने लगता है विहान अब सामान्य हो जाता है विहान के घर वाले कहते हैं अब विहान ठीक है हमें अपने पुराने घर जाना चाहिए जो वे नैनी के मरने के बाद छोड़ देते हैं वह सब लोग वापस अपने पुराने घर में आ जाते हैं अभी उन्हें 2 दिन ही हुए थे और जो सैया नैनी पर था वह फिर दिखाई देता है विहान को वह जंजीर दिखती जिससे नैनी को बांधा था विहान भी जंजीर को लेकर आता है उस जंजीर को देखकर सब चौंक जाते हैंऔर अगले दिन विहान भी इस जंजीर से बंध कर मरा हुआ पाया जाता है विहान की भाभी विहान का बसा बसाया घर खराब कर देती है भाभी की जलन के कारण विहान नैनी दोनों मर जाते हैं उनके साथ उसकी भाभी का भी अंत हो जाता है.
Tags
Horror story